![]() |
| रणबीर कपूर और राजू हिरानी |
लुधियाना, 01 जून 2018 (राजिंदर आहूजा): इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म को बड़े परदे पर आने में केवल एक महीना बाकी रह गया है और हमने सुना है कि अभिनेता रणबीर कपूर, निर्देशक राजू हिरानी के साथ अपनी स्मार्टनेस की परीक्षा देते नजर आयेंगे। ये दोनों स्टार प्लस के आगामी शो ‘सबसे स्मार्ट कौन?’ में शिरकत करने वाले हैं।




