Articles by "नील कमल सोनू"
Showing posts with label नील कमल सोनू. Show all posts
सरबजीत सिंह को ईशर नगर वार्ड नं. 62 का प्रधान नियुक्त करते निर्मल सिंह कैड़ा
लुधियाना, 05 जून 2017 (नील कमल सोनू): आज कांग्रेस सेवा दल के प्रधान निर्मल सिंह कैड़ा की अगवाई में ईशर नगर में मीटिंग हुई। इस मौके पर कैड़ा ने बताया कि नगर निगम चुनाव की तैयारीयों कांग्रेस सेवा दल के वर्करों को लामबंद किया जा रहा है ताकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत को सुनिष्चित किया जा सके। उन्होनें ने सुखबीर बादल के सरकार के खिलाफ धरना लगाने के ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘नौ सौ चूहे खा के बिल्ली हज को चली’’, उन्होने ने कहा कि अकाली बाजपा सरकार ने पिछले दस साल में पंजाब को पूरी तरह से लूटा है और पंजाब को कंगाल कर दिया है।
लुधियाना 03 जून 2017(नील कमल सोनू): जब बच्चे टीवी, वीडियो गेम्स और इंटरनेट से दूर होते हैं, तभी अपनी कलात्मक क्षमता को पहचान असली दुनिया- असली लोगों, भावनाओं और गतिविधियों से जुड़ पाते हैं। उन्हें ये समझ आ जाता है की हमेशा बोहत कुछ करने को है और इसके लिए समर कैंप एक विश्वसनीय उदाहरण के तौर पर लिया जा सकता है जिसमे बच्चे खुद को कुछ ऐसे ही वातावरण में पाते है। फोर्टिस हॉस्पिटल लुधियाना ने में 5 से 15 साल तक के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। ये कैंप हॉस्पिटल के डायरेक्टर, विवान सिंह गिल की देख रेख में आयोजित हुआ।
लुधियाना, 02 जून 2017 (नील कमल सोनू): यूथ अकाली दल अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा ने गठबंधन सरकार के शासनकाल में भाजपा कोटे से बतौर संसदीय सचिव कार्यरत रहते समय नवजोत कौर सिद्धू की तरफ से सता में भागीदार होने के बावजूद अपनी ही सरकार के हर छोटे बड़े फैसले पर छींटाकशी कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली सिद्धू की रेत खड्डो की नीलामी में हुए भ्रष्टाचार पर खामोशी का संज्ञान लेते हुए कहा कि की शायद उन्हें रेत घोटाले की भनक नहीं लगी। लगता है सता परिवर्तन के बाद उन्हें पंजाब में राम राज्य जैसा आभास होने लगा है।
शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी
लुधियाना, 2 जून 2017 (नील कमल सोनू): पवित्र रमजान महीने के आज पहले जुम्मे की नमाज शहर भर में लाखों मुस्लमानों ने विभिन्न मस्जिदों में अदा की। इस मौके पर फील्डगंज चौंक स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में हजारों मुस्लमानों को संबोधित करते हुए पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि रोजा इंसान को बुराइयों से रोक कर अच्छाई की तरफ ले जाता है।