Home >> Education >> Iqbal Happy >> Ludhiana >> Schools >> ‘दृष्टि’ में मनाया गया ‘डेमोक्रेसी ऐट ग्लोबल लेवल’ दिवस
दृष्टि में डेमोक्रेसी ऐट ग्लोबल लेवल दिवस मनाते छात्र
दृष्टि में डेमोक्रेसी ऐट ग्लोबल लेवल दिवस मनाते छात्र
लुधियाना, 17 मई 2018 (इक़बाल हैप्पी): भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और आज विश्व में लोकतंत्रीय शासन प्रणाली को बड़ी तेज़ी से अपनाया जा रहा है। इस तथ्य के विविध पक्षों को दर्शाने हेतु दृष्टि डॉ आर. सी. जैन इनोवेटिव पब्लिक स्कूल, नारंगवाल, लुधियाना के दसवीं कक्षा छात्रों ने ‘डेमोक्रेसी ऐट ग्लोबल लेवल’ विषय पर अपनी कक्षा प्रस्तुति पेश की।

समूह चर्चा में छात्रों ने लोकतंत्र स्थापना के संघर्ष व लोकतंत्र के सच्चे रूप पर बेबाक राय प्रकट की। छात्रों की नृत्य प्रस्तुति ने भी मानव अधिकारों की आवाज़ को बुलंद किया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल गौरी छाबड़ा ने आम आदमी की आवाज़ और वोट द्वारा परिवर्तन उपस्थित कर देने की उसकी शक्ति का परिचय दिया और भविष्य के नए वोटर्स को अपने वोट का सही उपयोग करने का संदेश दिया।