Home >> Administration >> Iqbal Happy >> Ludhiana >> Politics >> Punjab Government >> Ravneet Singh Bittu >> लोक सभा सदस्य व मेयर ने क्षतिग्रस्त गिल फ्लाईओवर का जायजा लिया
लोक सभा सदस्य व मेयर क्षतिग्रस्त गिल फ्लाईओवर का जायजा लेते हुए
लोक सभा सदस्य व मेयर क्षतिग्रस्त गिल फ्लाईओवर का जायजा लेते हुए
लुधियाना, 14 मई 2018 (इक़बाल हैप्पी): लोक सभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू ने नगर निगम लुधियाना के मेयर बलकार सिंह संधू, कमिश्नर जसकिरण सिंह और अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को साथ लेकर आज स्थानीय गिल चौक स्थित फ्लाईओवर के उस हिस्से का जायजा लिया, जिस हिस्से एक दीवार ( रीटेनिंग वॉल) टूट गई है।

फ्लाईओवर बनने के महज कुछ सालों में इस पुल को हुए नुकसान को गंभीरता से लेते हुए बिट्टू ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है और इस मामले की जांच उच्च स्तरीय समिति की तरफ से करवाई जायेगी। इस समिति में आई. ए. एस., पी. सी. एस. अधिकारी, नगर निगम लुधियाना, गलाडा और लोक निर्माण विभाग के सीनियर तकनीकी अधिकारी शामिल किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे नैशनल हाईवे अथारटी आफ इंडिया ( जो इस फ्लाईओवर की मैंटीनैंस देख रही है) के साथ बात की है, जिन्होंने कहा है कि उनके तकनीकी माहिर आ रहे हैं, जो स्थिति का निरिक्षण कर रिपोर्ट पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर को तैयार करने वाली निर्माण कंपनी ने भी अपने प्रतिनिधि भेज कर इस संबंधी रिपोर्ट तैयार करके देनी है।

सांसद बिट्टू ने कहा कि इस फ्लाईओवर की मरम्मत होने तक बस स्टैंड से चीमा चौक की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को किसी अन्य रूट से तबदील किया जायेगा, इस संबंध में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस ( ट्रैफिक) श्री सुखपाल सिंह बराड़ को मौके पर निर्देश जारी किए गए हैं।

सांसद ने पिछली शिरोमणी अकाली दल- भाजपा गठबंधन सरकार की बुरी कारगुजारी पर भी प्रश्न चिंह लगाते हुए कहा कि यदि सरकार ने सही नीयत और देख रेख में विकास प्रोजेक्ट सिरे चढ़ाए होते तो ऐसे नुकसान नहीं होने थे। इस नुकसान के लिए जो भी अधिकारी या पक्ष दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।