![]() |
| गुरद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के महासचिव अवतार सिंह व रणदीप सिंह डिंपल रागी जत्थों को सम्मानित करते हुए |
लुधियाना, 02 जून 2018 (इक़बाल हैप्पी): गुरद्वारा दूख निवारण साहिब की प्रबंधक कमेटी की तरफ से खालसा कौंसिल चैरीटेबल ट्रस्ट श्री अमृतसर साहिब के सहयोग से गुरमति समारोह का आयोजन श्रद्धा व सम्मान से किया गया। जिसमें बड़ी संख्यां में संगतों ने शमूलियत करते हुए हाजरी भरी।
भाई गुरदेव सिंह कोहाड़का हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, भाई गुलाब सिंह करनाल, भाई हरविंदरजीत सिंह, भाई बलविंदर सिंह जांलधर और ज्ञानी जसविंदर सिंह दर्दी ने संगतों को गुरबाणी कीर्तन व गुरमति विचारों से निहाल करते हुए बाणी व बाणे के साथ जुडऩे का आह्वान किया।
गुरद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार प्रितपाल सिंह ने कहा कि आज हम सभी की यह डियूटी बनती है कि हम युवा पीढ़ी को सिख इतिहास व गुरू साहिबान के महान जीवन से अवगत करवाते हुए उनको गुरबाणी के साथ जोडऩे का प्रयास करें। सिख धर्म के प्रचार व प्रसार की लहर मुहिम में भी नौजवानों की शमूलियत होनी चाहिए तांकि गुरू साहिबान का संदेश व उपदेश घर घर तक पहुंच सके।
गुरद्वारा साहिब के महासचिव अवतार सिंह व रणदीप सिंह डिंपल ने रागी जत्थों को सम्मानित किया। इस समारोह में कुलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह विंकल, कंवलप्रीत सिंह, जतिंदर सिंह रोबिन, रणदीप सिंह डिंपल, रजिंदरपाल सिंह टिंकू, मनविंदरपाल सिंह, अमरजीत सिंह हैप्पी और बीबी रजिंदर कौर सदस्य एस जी पी सी आदि ने भी हाजरी भरी।
