Home >> BCM School >> Education >> Iqbal Happy >> Schools >> बीसीएम स्कूल में योग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
योग प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान योग करते शिक्षक
योग प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान योग करते शिक्षक
लुधियाना, 02 जून 2018 (इक़बाल हैप्पी): बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड, लुधियाना में शिक्षकों हेतु छह दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला का आरम्भ वेद प्रचार मंडल, लुधियाना द्वारा आरम्भ किया गया। इसका आयोजन आज 2 जून से सात जून तक किया जायेगा।

इस कार्य शाला का आरम्भ करते हुए सूत्रधार वेद प्रचार मंडल के प्रांतीय महासचिव रोशन लाल आर्य ने योग की चर्चा करतेहुए कहा कि योग जीवन की एक ऐसी पद्धति है जिसके द्वारा हम जीवन को अर्थ पूर्ण विधि से जी सकते हैं। परमात्मा ने हमें 100 वर्ष या इससे भी अधिक जीवन जीने के योग्य बनाया है। ये मानव शरीर ईश्वर द्वारा दिया गया अनमोल उपहार है और हमारा यह कर्तव्य है कि हम इसकी सही तरीके से देखभाल करें और योग ही हमारी इस देखभाल में सहायता कर सकता है।

आर्य ने स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न योग आसान क्रियात्मक रूप से करवाए तथा स्वास्थ्य लाभ के लिए अनेक सुझाव दिए। श्रीमती दीप्ति, टी.जी.टी. हिंदी ने अपने अनुभव को बाँटते हुए कहा कि विद्यालय ने हमें भाग-दौड़ वाली दिनचर्या से हट कर यह सुअवसर दिया ताकि हम स्वयं को पहचानते हुए आत्मिक बल को प्राप्त कर सकें।