Home >> ऑनलाइन न्यूज़ लुधियाना >> दिल्ली पब्लिक किड्स स्कूल >> शिक्षा >> स्कूल >> हिंदी समाचार >> दिल्ली पब्लिक किड्स स्कूल में पेरेंट्स के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन
इंडक्शन प्रोग्राम में पेरेंट्स को स्कूल में पढ़ाने के तरीकों के बारे में बतातीं प्रिंसिपल
इंडक्शन प्रोग्राम में पेरेंट्स को स्कूल में पढ़ाने के तरीकों के बारे में बतातीं प्रिंसिपल
लुधियाना, 25 जुलाई 2017 (ऑनलाइन न्यूज़ लुधियाना हिंदी): दिल्ली पब्लिक किड्स स्कूल पक्खोवाल रोड में पेरेंट्स के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य मकसद पेरेंट्स को स्कूल में स्टूडेण्ट्स को पढ़ाने के तरीकों से अवगत करवाना था।
प्रिंसिपल रमनप्रीत कौर ने मौजूद पेरेंट्स को स्टूडेण्ट्स को सिखाई जाने वाली विभिन्न एक्टिविटीज के साथ ही फोनेटिक साउंड्स से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि किसी भी शब्द का सही उच्चारण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने पेरेंट्स को वर्णों से सही उच्चारण के साथ ही पेरेंट्स बच्चों को किस तरह से सही ढंग से बोलना सिखा सकते हैं के बारे में जानकारी दी।