Home >> ऑनलाइन न्यूज़ लुधियाना >> पर्यावरण >> पौधारपण >> सांसद रमेश संघा >> हिंदी समाचार >> पर्यावरण की रक्षा प्रत्येक इंसान का फर्ज: संघा
कनाडा के ब्रहमटन सैंट्रल से सांसद रमेश संघा लुधियाना में पवन दीवान व अन्य के साथ पौधारपण करते हुए
कनाडा के ब्रहमटन सैंट्रल से सांसद रमेश संघा लुधियाना में पवन दीवान व अन्य के साथ पौधारपण करते हुए
लुधियाना, 27 जुलाई 2017 (ऑनलाइन न्यूज़ लुधियाना): जन्मभूमि पंजाब के साथ अत्यंत प्यार करने वाले कनाडा के ब्रहमटन सैंट्रल से सांसद रमेश संघा द्वारा लुधियाना के सर्कट हाउस में वातावरण संभाल सोसाइटी द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान पौधारपण करके किया। उन्होंने कहा कि पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा करना, प्रत्येक इंसान का फर्ज है। इस दौरान संघा के साथ पंजाब कांग्रेस महासचिव पवन दीवान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

इस अवसर पर संघा ने कहा कि पौधे लगाकर पर्यावरण व अपनी धरती मां की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज है, क्योंकि वृक्ष ही मौजूदा व भविष्य की पीढिय़ों को बचा सकते हैं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी इस दिशा में अपना योगदान देने की अपील की, ताकि धरती को हरा-भरा बनाया जा सके।

इस दौरान अन्यों के अलावा, जगजीत सिंह मान, वरिन्दर कुमार, अजीत सिंह संधु, प्रो. पंकज भांबरी, राजिंदर सिंह, मंगलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरमिंदर मिंदी, रुपेन्द्रपाल सिंह गिल, हरदीप उप्पल, अजय बब्बू वालिया, लवली मल्होत्रा, डा. ओंकार चंद शर्मा, कमल कांत शर्मा, लखबीर शर्मा, गुरदीप सिंह वालिया भी मौजूद रहे।